सहारनपुर,श्री आशुतोष रामलीला का उदघाटन व लीला मंचन का शुभारंभ

0
12

सहारनपुर ।श्री आशुतोष रामलीला समिति द्वारा आयोजित 14 वां रामलीला एवं दशहरा महोत्सव का शुभारंभ जिला कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष सन्दीप राणा द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ प0 काशी राम जी द्वारा पूजन व हवन-यज्ञ से किया गया।

उद्धघाटन के पश्चात रावण वेदवती संवाद लीला का आयोजन किया गया जिसमें मनोज शर्मा ने रावण,पूजा काला ने वेदवती,विजय खुराना ने कुम्भकर्ण,ईश तलुजा ने विभीषण,गौरव चानना ने भगवान शंकर,सन्नी भाटिया ने नन्दी,विकास कुमार ने मारीच व शिवम,सन्नी व हन्नी ने राक्षसों का सुंदर अभिनय किया।

इस अवसर पर  मुख्य अतिथि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संदीप राणा,महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी,जिला उपाध्यक्ष वरुण शर्मा, प्रदेश सचिव प्रवीन चौधरी,क्लब के अध्यक्ष गौरव चौधरी,महामंत्री राकेश छाबड़ा, मोहित छाबड़ा,कोषाध्यक्ष गौरव पुरी,मुख्य संयोजक संजय भसीन,प्रबन्धक विनय दुग्गल,दशहरा प्रधान नरेश कुमार,प्रभु राम के रथ के सारथी संजीव टण्डन , स्वागताध्यक्ष डॉक्टर एम0पी0 सिंह चावला,श्री राम लीला प्रबन्धक अमित वत्ता एवं विजय कुमार,गुरप्रीत सिंह बग्गा,पाली कालड़ा,दलजीत सिंह कोचर,वरुण शर्मा, शिशिर वत्स,राजा छाबड़ा,यश टण्डन, विजय भाटिया,संजय आनन्द, राकेश राणा एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here