सहारनपुर,सड़कों पर रखा गया सामान किया जब्त, वाहनों के कराये चालान,नगर निगम ने त्यौहारों के दृष्टिगत विभिन्न क्षेत्रों में चलाया। अतिक्रमणरोधी चालान

0
5

सहारनपुर।रिपोर्ट। रमन गुप्ता) दीपावली सहित विभिन्न पर्वो तथा जैन समाज की रथयात्रा को दृष्टिगत रखते हुए नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाया गया। थाना कोतवाली पुलिस भी साथ रही। इस दौरान सड़क पर फैलाकर रखा गया सामान भी जब्त किया गया और अनेक अतिक्रमणकारी दुकानदारों से करीब साढे़ तीन हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया। टैªफिक पुलिस की सहायता से अव्यवस्थित रुप से इधर-उधर खड़ी एक दर्जन गाड़ियों के चालान भी किये गए। नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में पुल खुमरान से जोगियान पुल तक सड़कों से अतिक्रमण हटवाया गया। अभियान के अंर्तगत स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण हटवाया गया तथा अव्यवस्थित रूप से सड़क पर खड़ी गाड़ियों के भी चालान किये गए। इस दौरान अनेक दुकानों के बाहर सड़क पर फैलाकर रखा गया सामान जब्त किया गया। जिसमें काउंटर, फलों की खाली टोकरियां, लोहे के जाल व लोहे के बने हुए स्टैंड, लोहे के खंभे और तीन ठेलियां जब्त की गयी। पांच दुकानदारों से साढे़ तीन हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की मदद से तीन मोटरसाइकिल व 11 कारों का मौके पर चालान कराया गया। अभियान में ट्रैफिक सबइंस्पेक्टर अमित तोमर भी शामिल रहे। इसके अलावा जैन समाज के रथोत्सव को ध्यान मंें रखते हुए रायवाला से रानीबाजार होते हुए हलवाई हट्टे तक सड़कों पर लटके बैनर व सड़क पर फैली तिरपाल आदि भी हटवाई गयी। इस दौरान प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरुंग, संपत्ति सुरक्षा अधिकारी हरिप्रकाश कसाना व प्रवर्तन दल के जवान मौजूद रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here