सहारनपुर, अंबाला हाइवे पर ट्रक और कार की भिड़ंत जिंदा जले चार लोग

0
42

हरिद्वार, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में आज उस समय हाईवे पर हड़कंप मच गया जब ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार में आग लग गई और उसमें बैठे चार व्यक्तियों कि जिंदा जलकर मौत हो गई वही हाईवे पर लंबा जाम लग गया मौके पर पहुंची ने शवों की पहचान बड़ी मुश्किल से की

मिलि जानकारी अनुसार सहारनपुर के अंबाला हाईवे पर चुनेटी पुल के निकट हाईवे पर एक आल्टो कार जा रही थी। इस दौरान कार और ट्रक की टक्कर हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में आग लग गई कार में सवार चार लोग जिंदा जल गए। घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस के मुताबिक आग लगने के समय गाड़ी पूरी तरह से लॉक हो गई जिस कारण कोई व्यक्ति कार से बाहर नहीं निकल पाया और चारों की आग में जलकर मौत हो गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में ले लिया। कार सवार पूरी तरह जल गए। कार को कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला गया। कार सवार मृतकों की शिनाख्त ज्वालापुर हरिद्वार के रुप मे हुई है।

मृतकों के नाम
उमेश कुमार,सुनीता गोयल पति-पत्नी,अमरीश सिंघल
गीता सिंघल पति-पत्नी
बसंत विहार ज्वालापुर हरिद्वार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here