सहारनपुर। सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव को बिगुल बज गया है। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन का चुनाव 16 जनवरी को होगा और अगले दिन17 जनवरी को मतगणना होगी।
बार प्रांगण में एक मीटिंग जनरल हाउस की संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से आगामी चुनाव के बारे में विचार विमर्श किया गया तथा सर्व सहमति से निर्णय लिया गया, निर्णय के अनुसार चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार है:_
12.01.26 पर्चा खरीद
13.01.26 पर्चा जमा
14.01.26 नाम वापसी
15.01.26 प्रचार
16.01.26 चुनाव
17.01.26 मतगणना
रिपोर्ट। रमन गुप्ता










