सहारनपुर के अंकुर गोयल ने एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

0
10

शिमकंद कज़ाख़स्तान की राजधानी में आयोजित एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में सहारनपुर के अंकुर गोयल ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। अंकुर की इस शानदार उपलब्धि से न केवल जिले बल्कि पूरे प्रदेश और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है।

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन सहारनपुर द्वारा इस स्वर्णिम अवसर पर अंकुर गोयल का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंकज गर्ग, महानगर अध्यक्ष बृजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रीतम गोयल, महामंत्री रंजन गुप्ता एवं शरद गुप्ता शहजाद प्रधान सहित समाज के कई सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने कहा “अंकुर की यह जीत सिर्फ सहारनपुर ही नहीं बल्कि पूरे वैश्य समाज और भारत के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से नई ऊँचाइयाँ हासिल की हैं और आने वाली युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हैं।”

इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद से ही अंकुर लगातार खेलों में सक्रिय रहे हैं। गोल्ड मेडल हासिल करने से पहले भी वे कई बार राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर अपने गाँव कर्पूरी और जिले का नाम रोशन कर चुके हैं।

उनके स्वर्ण पदक जीतने से परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों में ख़ुशी का माहौल है। हर कोई अंकुर के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहा है।

रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here