सहारनपुर, नई रेलवे लाइन के लिए सर्वे होगा शुरू, माता शाकुंभरी देवी के लिए रेलवे ने किया बजट जारी

0
450

हरिद्वार, उत्तर प्रदेश के सहारानपुर जिले के बेहट क्षेत्र मे स्थित माता शकुंभरी देवी मन्दिर तक नई रेलवे लाइन के लिए सर्वे शुरू कर दिया है इस कार्य के लिए रेलवे ने दो करोड़ रुपय का बजट जारी किया है जिसके बाद से क्षेत्र के लोगो मे खुशी का माहौल बना हुआ है

मिलि जानकारी अनुसार आज सहारनपुर जनपद पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को सहारनपुर के खलासी लाइन की सीवर लाइन का लोकार्पण किया। इस दौरान रेलवे मंत्री ने कहा कि क्षेत्रीय लोगों की मांगों को पूरा किया जा रहा है। वर्षों से चल रही सहारनपुर शाकभरी देवी- देहरादून रेलवे लाइन की डीपीआर बनाने का काम शुरू हुआ है। इसकी डीपीआर के लिए 2 करोड रुपए जारी किए गए हैं। आगामी 18 महीनों में रेलवे लाइन पर कार्य शुरू होगा। उन्होंने कहा कि 81 किलोमीटर की इस रेलवे लाइन के निर्माण से रेल यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। साथ ही मां शाकभरी के दर्शन करने वालों को भी सीधी रेल सेवा उपलब्ध होगी। उन्होंने सहारनपुर को विश्व स्तर का रेलवे स्टेशन बनाने के लिए आज इसका मानचित्र जारी करने की घोषणा की। इसके बाद उन्होंने रेलवे की टी–2 कॉलोनी में बनाए गए पार्क का उद्घाटन किया।

सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। यहां पर जनपद के अलावा देश भर से श्रद्धालु मां के दर्शन को आते हैं। मां शाकंभरी देवी मंदिर का विकास योगी सरकार की प्राथमिकता में है। जनपद में विश्वविद्यालय की स्थापना भी मां शाकंभरी के नाम से की है। हर चुनाव की जयघोष भी भाजपा सहारनपुर की करती है। कुछ दिन पहले पेश किए गए बजट में मां शाकंभरी देवी मंदिर क्षेत्र का विकास पर्यटन स्थल के रूप में करने की घोषणा की थी इसके लिए इस वित्तीय वर्ष में 50 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया था

डीपीआर के अनुसार सहारनपुर के स्टेशन पिलखनी को जंक्शन बना कर नई रेल लाइन को शाकंभरी और वहां से देहरादून के हर्रावाला तक बनाने की योजना है। जो करीब 81.25 किलोमीटर है। पहले पिलखनी से मां शाकंभरी देवी 40.65 किलोमीटर तक नई रेल लाइन बनाई जाएगी। इसके बाद शाकंभरी देवी से हर्रावाला तक 40.60 किलोमीटर रेल लाइन बनाना का प्रस्ताव है। पिलखनी के अलावा हर्रावाला में भी जंक्शन बनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here