हरिद्वार,सहारनपुर के फेमस हॉस्पिटल में जम्मू-कश्मीर पुलिस पहुंची। छानबीन के बीच हॉस्पिटल प्रबंधन से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद को लेकर भी सवाल पूछे गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस के DIG ने पूछा- कांग्रेस सांसद का यहां क्या लिंक रहा है? हॉस्पिटल प्रबंधन ने कहा- वो पहले यहां पार्टनशिप हुआ करते थे। अब नहीं हैं। हालांकि, जांच एजेंसियां इस कनेक्शन की जांच कर रही हैं। अब जांच एजेंसियां वी ब्रॉस हॉस्पिटल पर पहुंची हैं।
डॉ. आदिल अहमद को गिरफ्तार करने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बार फिर जिले में अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर छानबीन की। अंबाला रोड स्थित फेमस मेडिकेयर अस्पताल में पहुंचकर चिकित्सक और अन्य स्टाफ से पूछताछ की। कुल मिलाकर 12 सवाल पूछे। इसमें अस्पताल में फंडिंग, स्कॉलर, नियुक्ति और आसपास मस्जिद-मदरसों आदि की जानकारी शामिल रही।
बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के डीआईजी ताहिर सज्जाद भट्ट टीम के साथ सहारनपुर पहुंचे। उनके साथ कई सुरक्षा एजेंसी के लोग भी मौजूद रहे। डीआईजी भट्ट ने पूरे ऑपरेशन को लीड किया। उनके नेतृत्व में ही अंबाला रोड स्थित फेमस मेडिकेयर अस्पताल में 12 सवालों पर चिकित्सकों और स्टाफ से पूछताछ की गई।
डॉ. आदिल की शादी में जाने वाले डॉ. बाबर, डॉ. असलम जैदी और डॉ. अताउर्रहमान से अलग-अलग पूछताछ हुई। टीम ने डॉ. बाबर को गाड़ी में बैठाया। गाड़ी में बैठाकर बात की। इसके बाद उन्हें वापस अस्पताल में छोड़ दिया गया। अभी वह पुलिस की निगरानी में हैंजम्मू-कश्मीर पुलिस ने डॉ. बाबर को साथ रखकर अस्पताल में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली। फुटेज में डॉ. आदिल के अस्पताल आने और जाने का समय चेक किया। बताया जा रहा है कि टीम को अहम फुटेज भी हाथ लगी है।














