सहारनपुर। राधा विहार स्थित महाशक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर में शारदीय नवरात्रि शुभारंभ पर मंगल कलश घट स्थापना अवसर पर स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा मां भगवती प्रकृति रूप में सृष्टि को धारण करती है।
श्री रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वाधान में आयोजित नवरात्र महोत्सव पूजा प्रथम नवरात्र पर मंगल कलश घट स्थापना की गई। जिसमें भगवती के शोडष मंगल कलश विधिवत पूजन कर स्थापित किया गए । मां भगवती की महिमा का वर्णन करते हुए स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा मां भगवती चरण में व्याप्त है। मंगल कलश घट स्थापना में संपूर्ण ब्रह्मांड समाया है। जिस रूप में भगवती जगत का कल्याण करती है मां आदिशक्ति दुर्गा सब की दुर्गति का समाधान कर उनका कल्याण कर दिया। उन्होंने कहा मां शैलपुत्री साक्षात पार्वती का रूप है जो पर्वत राज के यहां प्रगति और सभी जीवों का मातृत्व भाव में पोषण कर सभी का कल्याण किया। उन्होंने कहा तारे ग्रह नक्षत्र नदिया पर पर्वत समुद्र सब कुछ आदि शक्ति के द्वारा ही सृजित हैं हैं, आदिशक्ति ही जगत को क्रियान्वयन करती है वहीं इसका संतुलन करती है और आदिशक्ति इसका संहार करती है। आदिशक्ति ही चरित्र में व्याप्त है इस अवसर पर रामेश्वर शर्मा, रविंदर धीमान, नरेश, संदेश, सागर गुप्ता, अनिल कश्यप, बबीता, सुनीता, राजबाला, करुणा, सुमन, रेखा, पूनम आदि रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता