सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग की शुरूआत 16 अगस्त की देर रात से शुरू हो जाएगी । रेलवे पार्किंग की शुरूआत होने से स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
बता दे कि कुछ दिन पहले रेलवे पर ठेकेदार द्वारा पार्किंग का ठेका छोड़ दिया गया था, पार्किंग न होने से स्टेशन आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।रेलवे स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा ना होने से रेलवे स्टेशन आने वाले यात्री कहीं भी अपने वाहन खड़े कर देते थे। इसके चलते रेलवे कर्मचारी व अन्य लोगों को दिक्कतों को सामना करना पड़ता था। रेलवे स्टेशन पर पार्किंग के नए ठेकेदार राजकुमार का कहना था कि उनको तीन वर्ष का एग्रीमेंट हो गया है, अब यात्रियों को किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
रमन गुप्ता
रिपोर्टें। सहारनपुर