सहारनपुर। बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर रणधीर सिंह बेनीवाल बसपा की नीतियों ओर सिद्धांतो को आगे बढ़ाने के लिये आज जिन साथियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है उससे पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी। इस दौरान विजेन्द्र सिंह सैनी ने आज अपने साथियों के समेत बसपा की सदस्यता ग्रहण की जिन्हे पार्टी के पदाधिकारियों ने उन्हें सभी सदस्यता ग्रहण करायी।
जीपीओ रोड स्थित एक होटल में बसपा की आयोजित बैठक को राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर रणधीर सिंह बेनीवाल सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में पिछड़ा वर्ग, दलित, अल्पसंख्यक और भाईचारे के सभी समाज बहुजन समाज पार्टी के साथ खड़े होंगे। उन्होने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने किसानों, महिलाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए कोई ठोस कार्य नहीं किया है, जिसे वह 2027 में जनता के सामने मुद्दे के रूप में रख सके। उन्होंने कहा कि बसपा सरकार के कार्यकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, मेडिकल सुविधाओं और किसानों के हित में व्यापक काम किए गए थे। उन्होंने गठबंधन को लेकर कहा कि राजनीतिक अवसरवादी गठबंधन टिकाऊ नहीं होते,जबकि भाईचारे का गठबंधन स्थायी और मजबूत होता है। बसपा का गठबंधन सामाजिक न्याय और समतामूलक समाज की स्थापना पर आधारित है। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर रणधीर सिंह बेनीवाल ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी का परिवार लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहन कुमारी मायावती के निर्देशानुसार बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें सैनी समाज के लोगों ने पुनः बसपा में आस्था जताते हुए पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर इस अवसर पर मुख्य मंडल कोऑर्डिनेटर नरेश गौतम, जिलाध्यक्ष रजनीश बंधु ,मंडल कोऑर्डिनेटर जनेश्वर प्रसाद, प्रताप सिंह, सरफराज राईन, जिला प्रभारी राकेश प्रधान, नफे सिंह,विधानसभा अध्यक्ष नकुड नरेंद्र प्रधान, महानगर अध्यक्ष आसिफ अली, स्वराज, चौधरी जमशेद, रजनीश उजाला,ऋषिपाल प्रमुख, विजेंद्र पाल, प्रदीप कुमार,अनिल कुमार, संदीप बौद्ध, राजेंद्र कुमार, राम कुमार शिंद, डा महिपाल सैनी, विजेंद्र सैनी, कृष्ण पाल सैनी, सतीश सैनी, तेजपाल सैनी, बलबीर सैनी, डॉ विपिन सैनी, मांगेराम सैनी, राजकुमार सैनी ,महेंद्र सैनी, प्रदीप सैनी, ऋषिपाल सैनी ,जितेंद्र सिंह सैनी, सतपाल सैनी, डॉक्टर कृष्णपाल सैनी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता














