सहारनपुर ,शीतलहर और ठंड को लेकर जिलाधिकारी सजग, देर रात निकले निरीक्षण पर, रैन बसेरों में देखी व्यवस्थाएं

0
5

सहारनपुर। शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी मनीष बंसल ने देर रात रैन बसेरों को निरीक्षण कर वहां पर ठहरे हुए व्यक्तियों से वार्ता कर रैन बसेरों की सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने ठंड और शीतलहर के मद्देनजर अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति खुले में सोता न मिले। निराश्रितों को रैन बसेरों तक पहुंचाया जाए, जहां हीटर, अलाव और कंबल की समुचित व्यवस्था हो। उन्होने सख्त निर्देश दिए कि निराश्रितों को ठण्ड से बचाव में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्देश दिए कि रैन बसेरों में ठहरने वालों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न आए। निरीक्षण के दौरान उन्होने रैन बसेरे में रह रहे व्यक्तियों का रिकॉर्ड रजिस्टर चैक किए एवं अलाव की व्यवस्था भी देखी। उन्होने निराश्रितों एवं गरीबों को कंबल वितरण किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सलिल कुमार पटेल, अपर नगर आयुक्त, तहसीलदार सदर जसमेन्दर सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here