सहारनपुर। शहर की प्राचीन सभा में भारतीय कला मंच रामलीला सभा रजिस्टर्ड रामलीला मैदान गोविंद नगर रामनगर सहारनपुर में बीती रात सुग्रीव मित्रता बाली वध की भव्य लीला का मंचन किया गया।
प्रभु श्री हनुमान जी की यात्रा दुर्गा मंदिर से शुरू होकर गोविंद नगर के रामलीला मैदान में बैड बाजो ढोल नगाड़ों के साथ पहुंची यात्रा का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी दीपक भटनागर ने किया रात्रि लीला में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनीष त्यागी शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी हरिओम मिश्रा लोक दल के नगर अध्यक्ष भूषण दत्त चौहान ने उद्घाटन प्रभु श्री राम जी की आरती की गोविंद नगर रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला प्रभु श्री राम के अभिनय में करण सबबरवाल लक्ष्मण के अभिनय में अमित कुमार ने मंच पर अपनी छाप छोड़ी सीता हरण के बाद प्रभु श्री राम जी का सुंदर विलाप जटायु और शबरी से मिलना सुग्रीव के पास पहुंचाना हनुमान जी के अभिनय में डिंपल गोरख सुग्रीव के अभिनय में हर्ष कुमार जामवंत के अभिनय में रिंकू जाटव बाली के अभिनय में सौरभ भारद्वाज तारा के अभिनय में कृष्ण कुमार ने किया। सबसे अहम बात सभा के वरिष्ठ निदेशक मंच प्रभारी मास्टर रामस्वरूप सागर जी ने मंथरा का अभिनय कर सबका मन मोह लिया। सभा के वरिष्ठ निदेशक वरुण शर्मा एवं निर्देशक पंडित मोहित वशिष्ठ निर्देशक विपिन रोहिला को भी सराहा गया मंच का संचालन सभा कार्यवाहक अध्यक्ष वरुण शर्मा ने किया
जबकि अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा महामंत्री सर्वजीत सिंह धीर संयोजक पुनीत धीर कार्यवाहक अध्यक्ष प्रबंधक वरुण शर्मा विपिन रोहिला मनीष शर्मा विनय लाल सवई सनी गुलाटी सोनू सवई राजेंद्र गोरख डॉ सुदेश सैनी प्रभजीत सिंह रिंकू जाटव विमल कोहली सनी ठाकुर संगीत निर्देशक पंडित अजय कौशिक ढोलक वादक नरेश कुमार ने किया जिसे भेद पसंद किया गया रूप सजा संजय कुमार द्वारा पत्रों के अनुरूप रही क्षेत्र वासियों ने देर रात तक धर्म लाभ उठाया।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता