सहारनपुर,69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता ‘कुराश’ उत्साहपूर्ण वातावरण में चल रही

0
7

सहारनपुर। 16 से 20 दिसंबर 2025 तक आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता ‘कुराश’ उत्साहपूर्ण वातावरण में चल रही है।प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ी पूरे जोश के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं । प्रतियोगिता के अंतर्गत 18 दिसम्ब को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

मण्डलायुक्त रूपेश कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की । कार्यक्रम के शुभारम्भ में मण्डलायुक्त सहारनपुर द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया गया । तत्पश्चात डॉ० पूजा रानी द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई । इसके उपरांत संयुक्त शिक्षा निदेशक सहारनपुर राणा सहस्रांशु कुमार सुमन के द्वारा मण्डलायुक्त महोदय का बाल वृक्ष , अंग वस्त्र एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया । सांस्कृतिक प्रस्तुति में एस .डी . कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत पंजाबी नृत्य ने सभी का मन मोह लिया । श्री दिगंबर जैन कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा किए गए घूमर नृत्य ने सभी को राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखलाई । इंडस्ट्रियल मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज सहारनपुर की छात्राओं द्वारा झांसी की रानी पर जोरदार प्रस्तुति दी गई । पाइनवुड स्कूल की तरफ से दी गई रंगारंग प्रस्तुति ने भी सभी को प्रफुल्लित कर दिया । इसके पश्चात खेल शिक्षक प्रवीण कुमार ने मंच से विजयी खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की । मंडलायुक्त महोदय ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया । इस अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक सहारनपुर राणा एस . के .सुमन , जिला विद्यालय निरीक्षक सहारनपुर डॉ० अरविंद पाठक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय हर्ष देव स्वामी सहित अन्य अधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे । सभी ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया । अपने संबोधन में मंडलायुक्त ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से अनुशासन व खेल भावना विकसित होती है तथा खिलाड़ी एक दूसरे की संस्कृति से सीखते हैं , जिससे राष्ट्रीय एकता मजबूत होती है ।कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन डॉ .करुणा कालरा द्वारा किया गया ।जय हिंद जय भारत के उद्घोष के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ । प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी सभी टीमें पूरे जोश और उत्साह के साथ मैदान में उतरीं और उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन किया ।प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार घोषित किए गए – नीचे प्रत्येक भार वर्ग के विजेताओं की सूची दी गई है।

अंडर 17 बालक वर्ग
-40 किग्रा भार वर्ग

  • प्रथम स्थान – अजिंक्य अरुण (महाराष्ट्र)। द्वितीय स्थान- वंश गौर (मध्यप्रदेश)
  • तृतीय स्थान – जजराज वसंत जी ठाकुर (गुजरात)
  • तृतीय स्थान – अरूपम चकम्मा (त्रिपुरा)

-45 किग्रा भार वर्ग

  • प्रथम स्थान – लक्ष्य चौहान (मध्य प्रदेश)
  • द्वितीय स्थान – करन (पंजाब)
  • तृतीय स्थान – उजैर साबरी (उत्तरप्रदेश)
  • तृतीय स्थान – मेनिया कल्पेश (गुजरात)

-50 किग्रा भार वर्ग

  • प्रथम स्थान – मोहित (दिल्ली)
  • द्वितीय स्थान – आर्यन सचिन शिंदे (महाराष्ट्र)
  • तृतीय स्थान – सुखजिंदर कुमार (पंजाब)
  • तृतीय स्थान – कपिश शर्मा (डी.ए.वी.)

-60 किग्रा भार वर्ग

  • प्रथम स्थान – पारस कश्यप (उत्तर प्रदेश)
  • द्वितीय स्थान – राजा नामा दास (त्रिपुरा)
  • तृतीय स्थान – हर्ष कुमार बंदे (छत्तीसगढ़)
  • तृतीय स्थान – जतिन राणा (दिल्ली) U-17 बालिका वर्ग -36 किलोग्राम भार वर्ग
  • प्रथम: श्रीति मैजी (पश्चिम बंगाल)
  • द्वितीय: तनिषा (दिल्ली)
  • तृतीय: खुशबू कुशवाहा (मध्य प्रदेश)
  • तृतीय – रुतुजा अरून पाटिल ( मध्य प्रदेश ) -40 किलोग्राम भार वर्ग
  • प्रथम: विधि बेन शरदभाई (गुजरात )
  • द्वितीय स्थान – मनस्वी अभिजीत (महाराष्ट्र)
  • तृतीय विजेता – कृतिका बाईसोया (दिल्ली)
  • तृतीय स्थान – विजिता सेलू कट (मध्य प्रदेश)
  • 44 किग्रा
  • प्रथम स्थान – मानवी (पंजाब)
  • द्वितीय स्थान – अनीता त्रिपुरा (त्रिपुरा)
  • तृतीय स्थान – सृष्टि गुप्ता (जम्मू एवं कश्मीर)
  • तृतीय स्थान
  • लयशरम जीना (मणिपुर) -48 किग्रा भार वर्ग
  • प्रथम स्थान – प्राची पटेल (उत्तर प्रदेश)
  • द्वितीय स्थान – भूमि (दिल्ली)
  • तृतीय स्थान – सांची गुप्ता (जम्मू एवं कश्मीर)
  • तृतीय स्थान – पंड्यारुद्रिका (गुजरात) -52 किग्रा भार वर्ग
  • प्रथम स्थान – वंशिका (पंजाब)
  • द्वितीय स्थान – श्रावणी उमेश सावंत (महाराष्ट्र)
  • तृतीय स्थान – जैस्मिन ठाकुर (हिमाचल प्रदेश)
  • तृतीय स्थान – सकालिया पूजाबेन (गुजरात)
    – 57 किग्रा भार वर्ग
    -प्रथम स्थान_ – इश्मीत कौर (पंजाब)
    • द्वितीय स्थान – शशी पटेल (उत्तर प्रदेश)
    • तृतीय स्थान – हर्षिता (डी ए वी कॉलेज)
    • तृतीय स्थान – हंसिका मवी (दिल्ली)
  • -63 किग्रा भार वर्ग
    प्रथम स्थान – जेशना आहूजा (पंजाब)
    द्वितीय स्थान – प्रीति कुमारी (दिल्ली)
    तृतीय स्थान – वंशिका (उत्तर प्रदेश)
    तृतीय स्थान_ – आर्य नजीर (जम्मू एवं कश्मीर)

रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here