सीएम धामी पहुंचे बाबा के दरबार पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

0
11

हरिद्वार,कार्तिक अमावस, दीपावली के दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा केदार के दर्शन कर उनका जलाभिषेक किया और राज्य की खुशहाली की कामना की। उल्लेखनीय है कि बाबा केदार के द्वार शीतकाल के लिए 4 नवंबर को बंद होने जा रहे हैं।

आज सुबह से देहरादून से उड़ान भर कर सीएम धामी, केदारपुरी पहुंचे जहां से वे तीर्थ पुरोहितों के साथ बाबा केदारनाथ के द्वार आए और जहां से वे तुरंत ही गर्भ गृह में चले गए, जहां उन्होंने विधि विधान से बाबा केदार का जलाभिषेक किया। उसके बाद नंदीं जी भीं दर्शन आशीर्वाद लिया।

केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में आज एक नवंबर को ही दीपोत्सव मनाया जा रहा है. दीपावली के लिए केदारनाथ और बदरीनाथ धाम को फूलों से सजाया गया है. तीन नवंबर को भैया दूज के दिन केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो रहे हैं. इसी के साथ गंगोत्री धाम के कपाट दो नवंबर को और यमुनोत्री धाम के कपाट तीन नवंबर को बंद होंगे. वहीं 17 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद किए जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here