सीएम रावत ने कहाँ उत्तराखंड में अब देशभर से श्रद्धालु चारधाम दर्शन के लिए आ सकेंगे

0
103

उतराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा को खोलने का निर्णय कर लिया है लेकिन कुछ शर्तो के साथ नही तो बिना दर्शन के ही लौटना होगा वापस राज्य सरकार की गाइडलाइन के तहत श्रद्धालुओं को चारधाम देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदन के बाद ई-पास जारी किए जाएंगे। चारधाम दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को 72 घंटे के भीतर कराई गई कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर ही प्रदेश में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। रविनाथ रमन ने बताया कि कोरोना जांच की रिपोर्ट आइसीएमआर की ओर से अधिकृत लैब से ही होनी चाहिए। रिपोर्ट ई-पास के आवेदन के दौरान ही अपलोड करनी होगी। इसके बाद ही यात्रा पास जारी किया जाएगा।

ऐसे यात्री जिन्होंने 72 घंटे के भीतर कोरोना जांच न कराई हो, उन्हें गाइडलाइन के अनुरूप क्वारंटाइन होना होगा। उत्तराखंड में प्रवेश के बाद वह यहां निर्धारित अवधि तक संस्थागत, होम, पेड होटल-गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन रहेंगे। क्वारंटाइन अवधि पूर्ण करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही उन्हें प्रदेश में चारधाम यात्रा की अनुमति दी जाएगी। यात्रा के दौरान पहचान संबंधी वास्तविक प्रमाण पत्र भी यात्री को साथ रखने होंगे। यह सभी शर्तें उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अतिरिक्त हैं, जो अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेंगी।

ई-पास के लिए चारधाम देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट https://badrinath-kedarnath.gov.in/

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहाँ है जो लोग करोनो को हरा कर घर वापस लौटे है और उन लोगो कि इच्छा है कि वो चार धाम यात्रा करे उन लोगो को ध्यान मे रखते हुऐ चार धाम यात्रा खोल दी गयी है सीएम रावत ने ये भी कहाँ कि जो लोग करोनो बीमारी से लड़े है और ठीक हुऐ है वो भगवान का धन्यवाद करने के लिये चार धाम यात्रा करना चाहते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here