सीबीएससी बोर्ड 10वी की परीक्षा रद्द और 12वी की परीक्षायें स्थगित मोदी के साथ बैठक में लिया गया फैसला

0
45

हरिद्वार, कोरोनावायरस संक्रमण की बेकाबू होती दूसरी लहर को देखते हुए केंद्र सरकार ने सीबीएसई केंद्रीय बोर्ड की दसवीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है और सीबीएसई 12वीं की परीक्षा स्थगित की गई अंकों के आधार पर दसवीं के छात्र छात्राओं को प्रमोट किया जाएगा वही ये फैसला प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में लिया गया

मिली जानकरी के अनुसार, सीबीएसई (CBSE) की परीक्षाओं को रद्द करने की मांग उठ रही थी। अरविन्द केजरीवाल , राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने परीक्षा के रद्द करने की मांग की थी देशभर में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं क्लास की परीक्षा रद्द कर दी गई है. वहीं 12वीं क्लास की परीक्षा फिलहाल टाल दी गई है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा मंत्री और मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें ये फैसला लिया गया है. पीएम मोदी के साथ हुई बैठक के बारे में अपडेट देत हुए शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं, जो कि 4 मई से 14 जून तक आयोजित होनी थीं, को फिलहाल टाल दिया गया है। इन परीक्षाओं के लिए नई डेटशीट बाद में जारी की जाएगी। हालांकि, इन परीक्षाओं के आयोजन के लिए स्थिति का मूल्यांकन 1 जून 2021 को किया जाएगा। साथ ही, परीक्षार्थियों को तैयारी के लिए कम से कम 15 दिन का समय दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here