दिनांक 12/09/2025 को सुभाषनगर नगर व्यापार मंडल के द्वारों के रैली निकालकर नशे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें सैक्ष्म मंडल के साथ सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहें और एसएसपी हरिद्वार के नाम पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें लिखा था आपके द्वारा पूरे जिले में नशे के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है लेकिन हम न्यू सुभाष नगर वासी इससे अभी भी पीड़ित है गत माह हमारे यहां सुभाष नगर में पुलिस द्वारा चौपाल लगाई गई जिसमें स्थानीय व्यापारी, जनमानस उपस्थित रहे और हमारे द्वारा विभिन्न स्थानों पर बैठकर खुले में नशा कर रहे, नशा बेचने वाले, नाबालिग बच्चों को मादक पदार्थ, सिगरेट तम्बाकू बेचने वालो के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई जिसके उपरान्त पुलिस ने आश्वासन दिया कि उनके खिलाफ कार्रवाई
होगीसुभाषनगर व्यापार मंडल के संरक्षक राखी सच्चान ने कहा हम आपको इस ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराना चाहते हैं की सुभाष नगर में गली-गली में होम डिलीवरी शराब की हो रही है जिसे संचालित करने वाला व्यक्ति स्वयं सुभाष नगर में ही स्थापित है और कई बार खुद हमारे द्वारा पुलिस को मौके पर सूचित भी किया गया है लेकिन कल दिनांक 11 सितंबर 2025 रात्रि 9:30 बजे पुनः इस तरह की गतिविधि व स्थानीय लोगों से मारपीट का मामला बाजार मे हुआ सुभाष नगर एक गहन आबादी क्षेत्र है और यहां आए दिन ऐसी घटनाएं घटित होती रहती हैं जिसमें पुलिसिया हस्तक्षेप की आवश्यकता पड़ जाती है आपसे निवेदन है की पुलिस गस्त की व्यवस्था करवा दी जाए ताकि यहां हो रहे नशे पर लगाम लग सके और बाहर से आने वाले अराजक तत्व स्थानीय व्यापारियों को परेशान ना कर सके हम सब सुभाष नगर व्यापार मंडल गैर राजनीतिक से संबंध है क्योंकि यहां राजनीतिक दलालों द्वारा भी व्यापारियों
को परेशान किया जाता है इसलिए गैर राजनीतिक व्यापार मंडल का गठन किया गया है जिसमें की लगभग 100 लोग कार्यकारिणी में है और सुभाष नगर में 650 दुकानदार है साफ सुथरे तरीके से व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देना सरकारी योजनाओं पर पूर्ण दस्तावेजों से काम करना चाहते हैं हमारी इस कार्यकारिणी का प्रापथ ग्रहण भी माननीय एडीएम प्रशासन साहब की मौजूदगी में हुआ था उनके द्वारा भी हमें आश्वासन दिया गया था की सुभाष नगर में हो रही इस प्रकार की गतिविधियों पर लगाम लगाई जाएगी परंतु बार-बार ज्वालापुर कोतवाली मे अवगत कराने के बाद भी हम व्यापारी वर्ग को राहत नहीं मिल रही है अतः आपसे निवेदन है कि आपके द्वारा चलाई जा रही नशे के विरुद्ध करवाई का हिस्सा सुभाष नगर को भी बनाया जाए और रात्रि में 8:30 से 10:00 बजे के बीच पुलिस गस्त की व्यवस्था कराई जाए ताकि बाहर से आने वाले अराजक तत्व दुकानदारों व्यापारियों को धमका ना सके उन्हें जान से मारने की धमकी गाली गलौच ना करें और उनके सामान के साथ तोड़फोड़ ना कर सके रैली के दौरान राखी सजवान, विकास सेठिया, भारत रावत, एसके शर्मा, निर्दलीय सभासद अमरदीप रॉबिन, अनुराग, दीपक, सुरेश मोहन, शुभम धीमान, अश्वनी शर्मा, शिवदत्त जैकी, काकू, पूनम, रवि कुमार, रवि कुमार जूस वाले, बलविंदर सिंह बत्रा, अर्जुन, आशीष गर्ग, सौदागर साहिल, शिवदत्त शर्मा, विष्णु गारमेंट गौरव, शुभम स्वीट्स, अमित एंटरप्राइजेज, रवि देव, प्रदीप जनरल स्टोर, सचिन धीमान त्यागी प्रोविजन स्टोर, सोनू सैनी, गुप्ता, विशाल विश्नोई, पंकज शर्मा, और अन्य वे व्यापारी उपस्थित रहें