आम आदमी पार्टी हरिद्वार ने सोनिया बस्ती में 12 वां नि:शुल्क मोहल्ला रिपेयर कैंप लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी ने कहा की आम आदमी पार्टी के मोहल्ला रिपेयर कैंप को लेकर लोगों में काफी उत्साह है ।अब तक लगाए गए कैंपो के माध्यम से काफी लोगों को राहत प्रदान की है जिसका असर है कि जिन वार्डों में कैंप लगाकर कार्य कराए गए हैं वहां से बार-बार कैंप लगाने की फरमाइश आ रही है। आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है। जिसका असर अब प्रत्येक वार्ड में दिखने लगा है अन्य जगह से भी कैंप लगाने के लिए फोन आ रहे हैं। लोगों के छोटे-छोटे घरेलू मरम्मत के कार्य कैंप के माध्यम से कराई जा रहे हैं।
पूर्व महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा की आम आदमी पार्टी का परिवार लगातार बढ़ रहा है। हरिद्वार में लगातार पार्टी के मोहल्ला रिपेयर कैंप से लोग जुड़ रहे हैं। दिल्ली पंजाब जैसे बड़े राज्यों में सरकार ने कई अभूतपूर्व योजनाएं लागू की है जिनका असर अब जनता में दिखने लगा है। जनता महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त है और इससे छुटकारा चाहती है आम आदमी पार्टी की शिक्षा और स्वास्थ्य की राजनीति लोगों को प्रभावित कर रही है। पूर्व जिला अध्यक्ष सीवाईएसएस अमनदीप ने कहा की मोहल्ला रिपेयर कैंप स्कीम लोगों को प्रभावित कर रही है। जनता बदलाव चाहती है। वार्ड अध्यक्ष सोनू कुमार ने कहा की सोनिया बस्ती वाल्मीकि बस्ती में सभी लोगों के काम कराए जा चुके हैं। क्षेत्र के लोगों की भर्ती मांग को देखकर आज भी मोहल्ला रिपेयर कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान कराया। कैंप में पूर्व जिला अध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी, पूर्व महानगर अध्यक्ष अनिल सती, पूर्व जिला अध्यक्ष सीवाईएसएस अमनदीप, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष धीरज पीटर, संजय गौतम गुलशन कुमार मौजूद रहे।