हरिद्वार। योग दिवस पर संत निरंकारी मिशन द्वारा हरिद्वार रानीपुर मोड़ सत्संग भवन पर बसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत ‘वन वल्ड, वन हैल्थ’ के तहत योग कार्यक्रम मनाया गया।
जिसमें पंतजलि योगपीठ से आये योगाचार्यों द्वारा योग और प्राणायाम निरंकारी संत महात्माओं को कराया गया और साथ ही स्वस्थ रहने के गुण भी सिखाये गए और कहा की आज इस भागदौड़ वाली जिंदगी मे योग बहुत जरूरी है। हमें थोड़ा समय योग के लिए अपनी दिनचर्या मे निकालना चाहिए ताकि हमारा तन मन स्वस्थ हो। हरिद्वार संयोजक सुरेश चावला ने सभी योगाचार्यो को धन्यवाद दिया।
सतगुरु माता सुदिक्षा जी महाराज ने भी ‘स्वस्थ मन सहज जीवन’ को अपने विचारों मे प्राथमिकता दी है।
हरिद्वार जिले में भगवानपुर, शाहपुर शीतला खेड़ा, रुड़की, मसाईकला, मज़ाहिदपुर और ज्वालापुर के निरंकारी सत्संग भवनों पर योग प्राशिक्षकों द्वारा योग दिवस मनाया गया।