हरिद्वार,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) हरिद्वार ने इस श्रावण मास में कांवड़ मेले के दौरान एक सराहनीय सेवा कार्य किया है। इस सेवा कार्य के अंतर्गत, परिषद ने कांवड़ मेले में तैनात पुलिस और फौज के जवानों को रात्रि के समय चाय वितरण कर नर सेवा नारायण सेवा का संकल्प लिया। यह पहल कांवड़ मेले के दौरान जवानों के प्रति सम्मान और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना का प्रतीक है।
प्रदेश सेवा कार्य प्रमुख रितेश वशिष्ठ ने कहा कि कांवड़ मेला, जो कि हर साल श्रावण मास में आयोजित होता है, एक महत्वपूर्ण धार्मिक उत्सव है। इस दौरान लाखों श्रद्धालु कांवड़ लेकर हरिद्वार आते हैं और गंगा नदी से जल भरकर अपने गंतव्य की ओर जाते हैं। यह अवसर न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण होता है, जिसमें हजारों पुलिस और फौज के जवान सुरक्षा व्यवस्था और सेवा कार्य में लगे रहते हैं।
विभाग संयोजक विशाल भारद्वाज और जिला प्रमुख राहुल ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरिद्वार ने आने वाले दिनों में भी कई महत्वपूर्ण योजनाएँ तैयार की हैं। परिषद आगामी दिनों में कांवड़ ले जाने वाले श्रद्धालुओं के बीच विभिन्न प्रकार की सेवाएँ जैसे मेडिकल कैंप,जल मंदिर,फल वितरण प्रदान करने की योजना बना रही है।
जिला संयोजक आशु मालिक ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का यह प्रयास समाज के प्रति उसकी जिम्मेदारी और समर्पण को दर्शाता है। परिषद का मानना है कि सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में एकता और सहानुभूति को बढ़ावा देते हैं। कांवड़ मेले जैसे महत्वपूर्ण अवसरों पर ऐसे सेवा कार्य समाज को एक सकारात्मक संदेश देते हैं और एकजुटता की भावना को मजबूत करते हैं।
सेवा कार्य में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कार्तिक सैनी, नगर मंत्री हर्षित सैनी,वंश चौहान, विजय, आशीष पंवार, मनीष चौधरी,तुषार चौधरी, उदय सैनी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।