हरिद्वार,आप ने पौधरोपण कर हरेला पर्व मनाया।

0
50


हरिद्वार,आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के अवसर पर पौधरोपण कर हरेला पर्व मनाया। पूरे प्रदेश में इस पर्व पर आप ने वृक्षारोपण कर हरियाली का संदेश दिया। इस अवसर पर पार्टी के उपाद्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि हरेला को हरियाली से समृद्धि को जोड़ने वाले पर्व के रूप में मनाते है । हरे का मतलब होता है हरे का दिन साथ ही साथ भगवान शिव और पार्वती की पूजा करने के लिए श्रवण मास के महीने में इसे मनाया जाता है । महिला मोर्चा अध्यक्ष हेमा भण्डारी ने हरेला पर्व पर बधाई देते हुए कहा कि हरेला पर्व प्रकृति से इंसानों को जोड़ने वाला पर्व है । श्रवण मास में मनाए जाने वाला हरेला सामाजिक रूप से अपना विशेष महत्व रखता है। हरेला पर्यावरण को दर्शाता है । श्रवण मास भोले को बहुत प्रिय है । उत्तराखण्ड एक पहाड़ी प्रदेश है और पहाड़ो पर ही भगवान शंकर का वास माना जाता है । इसलिए श्रवण मास में हरेला का महत्व और बढ़ जाता है।
जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि हरेला उत्तराखण्ड की संस्कृति जल जंगल और जमीन से जुड़ा पर्व है । हमारे पूर्वजों ने जंगलों के महत्व को बताते हुए हरियाली का संदेश दिया । आज के दिन उत्तराखण्ड में ही नही बल्कि अब पूरे विश्व मे इस पर्व की मनाया जाता है । हरेला पर्व प्रकृति और मानव के मूल्यों को दर्शाता है।आम आदमी पार्टी पूरे जिले में इस पर्व को मनाने जा रही है।
महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने हरेला पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि हरेला पर्व का विशेष महत्व है हरेला पर्व हरियाली का संदेश देता है । आज हम विकास के नाम पर जल , जंगल और जमीन के अस्तित्व के साथ खिलवाड़ कर रहे है । प्रकति ने हमे वो सबकुछ दिया परंतु हमने अपनी महत्वकांशाओ के चलते प्रकति की संपदा का दोहन करने का काम किया है । हमारे पूर्वजों ने हमे प्रकति से प्रेम और उनके संरक्षण के महत्व को समझाने के लिए हरेला पर्व की शुरुवात की ।
इस अवसर पर विधानसभा उपाद्यक्ष मयंक गुप्ता, युवा मोर्चा उपाद्यक्ष पवन बर्मन , अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अकरम कांच वाले, उपाद्यक्ष ग्रामीण अंशुल शर्मा, अजय कुमार मुखिया, उपाद्यक्ष अर्जुन सिंह, संजय गौतम, विशाल शर्मा, श्रवण गुप्ता , असद, विधानसभ अध्यक्ष संजू नारंग, खालिद हसन, अंकुर बांगड़ी, संदीप झाबरी, मुसलिन आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here