आज इमरान मंसूरी जी द्वारा आयोजित मंडी समिति ज्वालापुर में नव निर्वाचित पार्षदों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनाधिकार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली ने शिरकत की। आज़ाद अली ने सभी नव निर्वाचित पार्षदों क़ो सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि आज़ाद अली ने कहा कि जिस प्रकार जनता का विश्वास जीतकर पार्षदों ने जो जिम्मेदारी संभाली है, अब वक्त है जनहित में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने का। सभी नवनिर्वाचित पार्षदों से आग्रह किया कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरें और जनसेवा को अपनी प्राथमिकता बनाएं।
जनाधिकार मोर्चा हमेशा जनकल्याण के लिए तत्पर है और रहेगा। साथ मिलकर हम एक सशक्त और न्यायपूर्ण समाज की नींव रखेंगे।
जनाधिकार मोर्चा के सदस्य निर्दलीय जीते पार्षद अहसान अंसारी ने सभी क़ो धन्यवाद दिया और पूरी निष्ठां से वार्ड में जो वादे किये उन्हें पूरा करने की बात कहीं।
नव निर्वाचित पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधि अहसान अंसारी
नईम कुरैशी, (नईम बाबू )
इरफ़ान अंसारी, मुस्तफ़ा, संदीक,इमरान अंसारी,रबवान,
नोमान,हाजी शेरू,इदरीश मंसूरी
उमेर अली,सोएब कुरैशी, उस्मान कुरैशी आदि मौजूद रहे।
जनाधिकार मोर्चा से महासचिव हेमा भण्डारी, प्रदेश सचिव एडवोकेट बालेस सिँह,ममता सिंह,हरिद्वार प्रभारी संजू नारंग एवं अदनान खान मौजूद रहे।