हरिद्वार,ईद-ए-मिलादुन्नबी के मुबारक अवसर पर जन अधिकार पार्टी जनशक्ति ने जुलूस-ए-मोहम्मदी में शामिल होकर यात्रा का शुभारंभ एवं जायरीनों का भव्य स्वागत किया

0
19

आज ईद-ए-मिलादुन्नबी के मुबारक अवसर पर जन अधिकार पार्टी (ज.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली की उपस्थिति में एवं हरिद्वार जिलाध्यक्ष आलिम अंसारी के नेतृत्व में अलग अलग स्थानों पर जुलूस-ए-मोहम्मदी में शामिल होकर यात्रा का शुभारंभ एवं जायरीनों का भव्य स्वागत किया गया। यह स्वागत यात्रा गाड़ोवाली से शुरू होकर इक्कड़ फाटक, सराय, धनपुरा, घिसुपुरा, सुल्तानपुर, नसोंदरपुर, नसीरपुर कला होते पदार्था पहुँची। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली, राष्ट्रीय महासचिव हेमा भण्डारी, जिलाध्यक्ष आलिम अंसारी द्वारा जायरीनों पर पुष्पवर्षा की गई एवं आलिम अंसारी द्वारा जगह जगह स्टाल लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।
दूसरी तरफ राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली द्वारा देहरादून में जुलूस को झंडी दिखाकर कलियर शरीफ़ के लिए रवाना किया। इस मुबारक मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर अमन, भाईचारे और इंसानियत का संदेश दिया।

इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली ने कहा कि “ईद-ए-मिलादुन्नबी का यह पावन दिन हम सभी को मोहम्मद साहब के जीवन से सीख लेने का अवसर प्रदान करता है। उनका संदेश मोहब्बत, अमन और भाईचारे का है। हमारी पार्टी का उद्देश्य भी समाज में बराबरी, भाईचारे और इंसाफ की नींव को मजबूत करना है।”
उन्होंने आगे कहा कि जन अधिकार पार्टी जनशक्ति हमेशा से गरीब, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की आवाज़ उठाती रही है और इंसाफ की लड़ाई लड़ती रहेगी।

इस मौके पर मुख्यता इम्तियाज अहमद जी, पीर सैयद अशरफ़ हुसैन क़ादरी नाएब सुन्नी शहर क़ाज़ी देहरादून, अंसार जी, रहीश जी, नदीम जी, वसीम अहमद जी, इम्तियाज अली मोहम्मद अलादीन, मोहम्मद खुर्शीद, मोहम्मद याकूब, फैजान, जावेद, इकराम, इम्तियाजुल, एडवोकेट रियाज, नवाब, अकरम, अयान, गुड्डू आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here