हरिद्वार,कलार्पण भारत, कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था का चतुर्थ राष्ट्रीय अधिवेशन हरिद्वार में संपन्न हुआ

0
7

हरिद्वार,कलार्पण भारत, कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था का चतुर्थ राष्ट्रीय अधिवेशन हरिद्वार उत्तराखंड में संपन्न हुआ भारत के विभिन्न राज्यों से पधारे 210 प्रतिनिधियों में कला साधकों ने, साहित्य साधकों ने प्रतिभाग़ किया ।
प्रथम दिवस की कार्यवाही में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर शिव प्रकाश सिंह एवं केंद्रीय समिति की अध्यक्ष श्रद्धा निगम की अध्यक्षता में कार्यक्रम शुभारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संस्कृति विभाग राज्य ललित कला अकादमी राज्य मंत्री माननीय गिरीश चंद्र मिश्र एवं पद्मश्री उमाशंकर पांडे भारत सरकार उपस्थित रहे ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक राजेंद्र सक्सेना,राजकुमार जी एवं पूज्य महंत सुतीक्ष्ण मुनि जी महाराज स्वामी रवि देव शास्त्री जी महाराज सहित संस्था के प्रमुख दायित्व धारी ने दीप प्रज्ज्वलन किया ,आए हुए प्रतिनिधियों के प्रमुख कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें झांसी से पधारे रवी कनकने प्रदेश अध्यक्ष शिवतानय श्रीवास्तव ,सूरज गौतम,सुरेंद्र विश्वकर्मा, दीप्ति राठौर ,उषा सेन उरई से राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिगंबर नारायण तिवारी ,क्षेत्रीय अध्यक्ष अनीता तिवारी, राम शंकर गौड़ ,राम शंकर भारती ,गरिमा पाठक अवध नारायण द्विवेदी ,वही महोबा से शिवनारायण खरे, जितेंद्र चौबे तथा बांदा से नरेंद्र सक्सेना ,हरि नारायण मिश्र ,आनंद किशोर लाल ,दीनदयाल सोनी ,अनुराधा सिंह,किरण सेठी ,उमा पटेल ,रानी दमले एवं कानपुर से एस बी शर्मा ,अवध क्षेत्र से सरोज कुलवे, विनीत पांडे ,कटनी जबलपुर से डॉक्टर नंदिनी स्वर्णकार एवं उनके पूज्य गुरु जी, मलिका गुप्ता लखनऊ ,सुदूर क्षेत्रों से पधारे फिल्म निर्देशक एवं कंपोजर गुलशन सुमन तथा राष्ट्रीय गायिका शर्मिला पांडे, रुचि श्रीवास्तव देहरादून एवं हिमांशु दरमोड़ा
देहरादून आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में साहित्य संगम के कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकारों ने सहभागिता की जिसमें कवि सम्मेलन का संचालन किसले सैनी एवं डॉ राम शंकर भारती ने किया कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि डॉक्टर शंकर जी सिंह आरटीओ सहारनपुर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे जिसमें 24 साहित्य साधकों ने अपनी प्रस्तुतियां दी इसी क्रम में द्वितीय दिवस के सांस्कृतिक संध्या में शास्त्री गायन हिमांशु डरमोड़ा, रुचि श्रीवास्तव ,राम शंकर गौड़ ,हरि नारायण मिश्रा, गरिमा पाठक ,एस मौनी चंपावत लोक गायन किया, भजन प्रस्तुति सुषमा अग्रवाल,ममता सिंह,सरोज ने किया तबला वादन दिल्ली के प्रभाकर पाण्डे, रामकेदार द्विवेदी हरिहरपुर,नृत्य में नंदिता स्वर्णकार कटनी जबलपुर,विकास विनीता पाण्डे लखनऊ,छवि गुप्ता बांदा,प्रगति श्रीवास्तव बांदा, भरतनाट्यम मल्लिका गुप्ता ने किया समूह नृत्य गढ़वाली नृत्य तरंग अकादमी देहरादून,नृत्य कला गृह बांदा,नटराज संगीत महाविद्यालय बांदा की प्रस्तुतियां प्रमुख रहीं तथा समरसता पर आधारित नाट्य मंचन उरई का किया गया नृत्य नाटिका चीर हरण हुआ जिसको विशेष सराहा गया।
संत सम्मेलन में प्रमुख महर्षि/संत/महंतों में 1008 महंत सुतीक्ष्ण मुनि जी महाराज,स्वामी सुरेशा नंद जी महाराज,स्वामी कृष्णनन्द गिरी जी,स्वामी दिनेशदास जी महाराज ,स्वामी गंभीरनंद जी महाराज,स्वामी ज्योतिर्मयानंद जी महाराज,भागवत भूषण लक्ष्मीनारायण जी महाराज,तथा मुख्य वक्ता में स्वामी रविदेव जी महाराज रहे सभी अभिवादन जिलाध्यक्ष हरिद्वार देवेंद्र शुक्ला ने किया इस अवसर पर संस्था की स्मारिका समिधा का विमोचन किया तथा संचालन रविशंकर महाराज वाराणसी ने किया।
सभी का आभार केंद्रीय महामंत्री धनंजय सिंह ने किया इस अवसर पर शिवविजय सिंह,गुड्डू सक्सेना,शशिकांत मिश्रा हरदोई,मृदुल कुलश्रेष्ठ आगरा,दीनदयाल सोनी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here