हरिद्वार,बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को आखिरकार अदालत से जमानत मिल गई है। लगभग डेढ़ महीने से जेल में बंद चैंपियन को 26 जनवरी को हुए फायरिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था।
प्रणव सिंह चैंपियन के वकील गोपाल चतुर्वेदी ने उनके जमानत मिलने की जानकारी दी है. वकील गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि मगंलवार 18 मार्च को प्रणव सिंह चैंपियन की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी, जिस पर शाम को फैसला आया. कोर्ट ने प्रणव सिंह चैंपियन को जमानत दे दी है. फिलहाल प्रणव सिंह चैंपियन हरिद्वार जिला हॉस्पिटल में भर्ती है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.