हरिद्वार,खुदी सड़को को लेकर व्यापरियों ने की सड़क जाम वाहनों की लगी लम्बी कतार

0
52

हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र कृष्णा नगर मे गैस लाईन और सड़क चौड़ीकरण के काम को लेकर व्यापरियों का गुसा फुट गया वही सभी ने मिलकर कृष्णा नगर की पुलिया पर जाम लगा दिया जिसके बाद सिंहद्वार से लेकर बुढ़ी माता मंदिर तक वाहनों की लम्बी लाईन लग गयी जिसके बाद लोगो को आने के परेशानी होने लगी इसकी सुचना पुलिस को मिलते ही कनखल पुलिस मौके पर पहुंची और तहसीलदार ने व्यापरियों को समझा बुझाकर जाम खुलबाया

मिली जानकारी के अनुसार आजकनखल कृष्णा में पिछले दिनों गैस पाइप लाइन के लिए सड़कें खोदी गई थी। करीब दो सप्ताह खोदाई के बाद कार्यदायी संस्था के ठेकेदारों को मालूम हुआ कि जहां खोदाई की जा रही है वहां पहले से विद्युत लाइन बिछी है। आनन-फानन ठेकेदारों ने गड्ढे को बंद करके उसके पास ही दोबारा खोदाई शुरू करा दी जिसके बाद व्यापरियों ने मिलकर उसका विरोध किया व्यापारियों ने कृष्णा नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र सपरा के नेतृत्व में मुख्य सड़क पर टेबल आदि रख जाम लगा दिया। व्यापारी नेता सपरा ने बताया कि दीपावली में अब दो दिन रह गए हैं। प्रशासनिक उपेक्षा के चलते कारोबार प्रभावित हो रहा है। इधर जाम से लक्सर-सिंहद्वार मार्ग के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तहसीलदार आशीष घिल्डियाल भी पहुंच गए। उन्होंने व्यापारियों को समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिया। इस पर व्यापारियों ने जाम खोल दिया। प्रदर्शन करने वालों में मनीष सचदेवा, सचिन कुमार, मनीष टुटेजा, संजीव शर्मा, हरीश मदान, राकेश मदान, नवाब अली, केशव, संजय अग्रवाल, वसीम सलमानी, गौरव बांगा आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here