हरिद्वार,गुरु श्री गोरखनाथ अलख अखाड़ा {रजि0} में बढ़ोत्तरी, मिली अखाड़े को शक्ति

0
4

हरिद्वार,गुरु श्री गोरखनाथ अलख अखाड़ा रजि0 सनातन के प्रचार प्रसार में विश्व में अपनी पताका लहरा रहा है l छठे महामंडलेश्वर पट्टा अभिषेक की तैयारियाँ शुरू होने जा रही है l उससे पहले श्रीनाथ सेवक अडबंगनाथ जी महाराज छत्रपती संभाजी नगर महाराष्ट्र से एवं श्री वशिष्टयनंद नाथ महाराज जी श्री अम्बिका धाम महाकाली मंदिर निपानिया कांकड़ इंदौर M P से गुरु गोरखनाथ अलख अखाड़ा परिषद में शामिल हुए l उनको शुभकामनाएं देते हुए अलख अखाड़े के अध्यक्ष श्री संजीवन नाथ जी ने कहा कि महाराज जी को मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। जल्द ही श्रीनाथ सेवक अड़बंग नाथ जी महाराज को महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारिणी एव श्री वशिष्टयनंद नाथ महाराज जी को मध्य प्रदेश कार्यकारिणी के पूजनीय महंत के पद पर शीघ्र ही पट्टा अभिषेक समारोह में सम्मानित किया जाएगा। आगे बोलते हुए अखाड़े के अध्यक्ष संजीवन नाथ ने कहा कि सनातन के प्रचार प्रसार में अखाड़ा अपनी समुचित भूमिका निभा रहा हैl आगे बताते हुए महाराज जी ने कहा कि भारतीय अध्यात्म, गुरु परंपरा और अखाड़ा संस्कृति को एक नई ऊँचाई देने की ओर अग्रसर है l

गुरु श्री गोरखनाथ अलख अखाड़ा रजि0 छठे महामंडलेश्वर पट्टा अभिषेक समारोह की तैयारियाँ पूरे जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं।यह भव्य आयोजन गुरु गोरखनाथ अलख अखाड़ा परिषद द्वारा जल्द ही किया जाएगा है, जिसमें विद्वान संतो का महामंडलेश्वर के रूप में पट्टा अभिषेक किया जाएगा। सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इस अखाड़े के इस महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान में देशभर से संत, महात्मा एवं श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here