हरिद्वार, थाना पथरी क्षेत्र के गुज्जर बस्ती के एक घर में मगरमच्छ घुस गया जिसे देख परिवार वालों के होश उड़ गए वहीं अफरा तफरी का माहौल बना रहा क्षेत्रवासियों ने वन विभाग टीम को फोन किया जिसके बाद मौके पहुंची टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया और गंगा में छोड़ दिया गया
मिलि जानकारी अनुसार थाना पथरी क्षेत्र के पदार्थों मे स्थित गुज्जर बस्ती में आज मगरमच्छ याकूब के घर में घुस गया जिसके बाद परिवार मे किसी ने उसे देख लिया और शोर मचाना शुरु कर दिया वहीं शोर-शराबा सुनते हुए आसपास के लोग भी आ गए ग्रामीण ने इसकी सूचना वन विभाग टीम को दी वन विभाग की टीम मौके पहुंची तो मगरमच्छ वहां से निकल कर पड़ोस के मकान मे घुस गया परिवार वालों ने भागकर अपनी जान बचाई बिट अधिकारी सलीम के नेतृत्व में कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर गंगा में छोड़ दिया गया














