हरिद्वार,चारधाम यात्रा में अव्यवस्थाओं में सरकार दोषी आम आदमी पार्टी

0
27


हरिद्वार,आज आम आदमी पार्टी की एक बैठक प्रदेश उपाद्यक्ष नरेश शर्मा की उपस्तिथी में हुई जिसमें संगठन विस्तार को लेकर चर्चा की गई । नरेश शर्मा ने कहा कि जल्द ही जिले और विधानसभा कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी । जिसको लेकर वह पूरे जिले का भ्रमण कर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे है। पार्टी आगामी हर चुनाव को बड़ी मजबूती के साथ लड़ेगी । जिसको लेकर पूरे प्रदेश में तेजी से संगठन का कार्य चल रहा है। प्रदेश की धामी सरकार हर मोर्चे पर फैल साबित हो रही है । पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी दोनों प्रदेश के काम नही आ रही। आज प्रदेश का युवा मुख्यमंत्री युवाओं को रोजगार नही दे पा रहा । प्रदेश में सबसे महंगी बिजली मिल रही है । चारधाम यात्रा की व्यवस्था चरमरा गई है। महंगाई से आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। पूर्व महिला मोर्चा उपाद्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि चारधाम यात्रा में श्रदालुओं को मेडिकल सुविधाएं नही मिल पा रही । हर चीज दोगुने दाम में मिल रही है । मार्ग में सौचालय की कोई व्यवस्था नही है । पर्यटन मंत्री दुबई यात्रा में मस्त है। जिले के मुखिया और मंत्रिमंडल प्रशासन चंपावत चुनाव में व्यस्त है । चारधाम में भारी मात्रा में श्रद्धालुओं के आ जाने से प्रशासन के हाथ पांव फूल गए है। यात्रियों को बेवजह परेशान कर मार्ग में रोका जा रहा है । यदि सरकार ने पूर्व में ही ठोस कदम उठा लिए होते तो आज ये नोबत नही आती। पूर्व प्रयाशी संजय सैनी ने कहाँ की महंगाई से जनता पहले से ही त्रस्त थी परंतु राज्य इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के सरकार को बिजली दरों को 12.5% बढ़ाने का प्रस्ताव भेजना जनता की कमर तोडने जैसा होगा । आप पार्टी इस प्रस्ताव का विरोध करती रहेगी । यदि सरकार इस प्रस्ताव को लागू करती है तो आम आदमी पार्टी इसके लिए प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेगी। आप नेता अनिल सती ने कहा कि पूरे देश में आप पार्टी का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। आप की नीतियां जनता को राहत दे रही है। जबकि भाजपा ने पूरे देश को महंगाई और बेरोजगारी दी है । भाजपा का चाल , चरित्र और चेहरा जनता पढ़ चुकी है और अब बदलाव चाहती है ।आप की लोकप्रियता और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में देश की जनता अपना सुनहरा भविष्य देख रही है। बैठक में नवीन मारया , तनुज शर्मा, मयंक गुप्ता ,शिशुपाल सिंह नेगी, अकरम कांच वाले, श्रवण गुप्ता, सेवाराम , दया राम, रेखा देवी, सतेंद्र कुमार, विशाल कुमार, प्रेम शर्मा, शाहीन असरफ , भुवेश जोशी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here