हरिद्वार में हरकी पैड़ी के पास से चार दिन पहले अगवा हुई चार वर्षीय बच्ची का शव रेलवे सुरंग के नजदीक मिला। पुलिस को आशंका है कि अपहरणकर्ता सूरज ने बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस आरोपी सूरज की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ बताया जा सकेगा।
चार दिन से अपनी बेटी की तलाश में भटक रहे पिता को ही बच्ची का शव मिला, जिसे लेकर वह कोतवाली पहुंचा और पुलिस से हत्यारे को पकड़ने की गुहार लगायी। हरिद्वार कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि रोड़ी बेल वाला क्षेत्र में झुग्गी डालकर रहने वाले बमबम दास ने पुलिस को सूचना दी थी कि 13 मई से उसकी बेटी लापता है और उसे शक है कि सूरज नाम का व्यक्ति उसे लेकर कहीं चला गया है। दास ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि कबाड़ बीनने का काम करने वाला सूरज पिछले चार-पांच महीने से उसकी ही झोपड़ी में रह रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। और रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार, एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की गई है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।