हरिद्वार,जिला हरिद्वार की विधानसभा ज्वालापुर क्षेत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली की उपस्थिति में वरिष्ठ नेता शाहनवाज अली अंसारी के नेतृत्व में जन अधिकार पार्टी (ज) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ की गईं। इस अवसर पर मोहम्मद फईम सलमानी उर्फ़ चांद को महानगर अध्यक्ष हरिद्वार तथा मोहम्मद जावेद गौड़ को विधानसभा अध्यक्ष रानीपुर पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में महानगर कार्यकारिणी के गठन एवं पार्टी की मजबूती को लेकर उपस्थित गणमान्यजनों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। सभी वक्ताओं ने संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने और आमजन की आवाज़ को मजबूती से उठाने पर जोर दिया। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता इलियास शाह, बिजेंद्र चौधरी, मांगा हसन, जिला प्रभारी फैजान अंसारी , सिकंदर शाह जी, युवा नेता अमन जैन , विधानसभा हरिद्वार युवा अध्यक्ष समर सक्सेना, असलम, सदर हाजी मुनसत अली अंसारी , सरफराज अली अंसारी , शारिक अंसारी, शहजाद शाह , आसिफ मंसूरी जी, सोहेल राजा, नाजिर , मंसूर अली, आदिल जी, शाहनवाज गौड़ जी, युवा मोर्चा विधानसभा उपाध्यक्ष रिहान सिद्दीकी जी, विधानसभा सचिव अल्तमश खान जी, अनस मंसूरी जी, मो जैन (अमन) जी (समाजसेवी), अफरोज जी, साजिद, रिहान खान, अयान अंसारी , अफ़ान अंसारी , हारीश अंसारी, नदीम गॉड, अनस मीर, आशु कुरैशी, साजिद अंसारी सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हेमा भंडारी
राष्ट्रीय महासचिव














