हरिद्वार,नारसन में बनेगा वे साइड अमीनिटीज,सीएलएफ पदाधिकारियों संग हुई बैठक की जिसमें मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे के निर्देश पर सोमवार को नारसन विकासखंड के सभागार में आयोजित बैठक का मुख्य विषय सकौती गांव में प्रस्तावित वे साइड अमीनिटीज (सड़क किनारे यात्री सुविधा केंद्र) का निर्माण रहा। इसमें विकासखंड की सभी क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) के पदाधिकारी शामिल हुए।बैठक में जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना ने सीएलएफ पदाधिकारियों को परियोजना की रूपरेखा से अवगत कराया है। उन्होंने बताया कि इस सुविधा केंद्र में यात्रियों को साफ-सुथरे वातावरण के साथ शौचालय, पार्किंग, जलपान और स्थानीय उत्पादों की बिक्री जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही यह केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में स्थानीय रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा।
सीएलएफ पदाधिकारियों ने उत्साह दिखाते हुए इसे सफल बनाने का आश्वासन दिया। बैठक में जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना, डीटीई सूरज रतूड़ी, खंड विकास अधिकारी सुभाष सैनी, सहायक प्रबंधक आजीविका शिवशंकर बिष्ट, आदि मौजूद रहे।