हरिद्वार,पितृ अमावस्या के अवसर पर सत्या फाउंडेशन ने किया अनदान शिविर शिविर का आयोजन गोविन्द घाट हरिद्वार मे किया गया,जिसमे फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक पंवार एवं समस्त टीम द्वारा माँ गंगा जी का दूधभिषेक किया गया और भगवान की पूजा अर्चना कर सेकड़ो लोगो क़ो भोजन, बिस्कुट एवं मिष्ठान वितरण किया गया, मुख्य अतिथी संस्था के मार्ग दर्शक एवं वरिष्ठ समाज सेवी जगदीश पाहवा ने कहा पितृ अमावस्या का दिन हमें यह सिखाता है कि जड़ों से जुड़े बिना वृक्ष कभी फल-फूल नहीं सकता। आज अपने पूर्वजों को याद कर, उनकी सीख और संस्कारों को जीवन में उतारने का संकल्प लें। संस्था के संगरक्षक अरुण कुमार पाठक ने कहा जो दूसरों के लिए जीना जानता है, वही जीवन का असली अर्थ समझता है।आइए, हम सब मिलकर इसी प्रकार मानवीय सेवा और सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देते रहें।
वही संस्था के अध्यक्ष दीपक पंवार ने कहा आज़ सत्या फाउंडेशन हमेसा से समाजहित कार्य करती आ रही है और आगे भी इस तरह के कार्य किये जाते रहेंगे.आज़ के भोजन वितरण मे.सत्या फाउंडेशन की ब्रांड एम्बेसडर संगीता राणा, सह संस्थापक सरिता पंवार, सचिव अंकित राठौर, उपाध्यक्ष घनश्याम साहनी, परमानंद पोपली, जितेंद्र मिश्रा एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे!
