हरिद्वार, विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने इस बार पुरुषों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से पुरुषों के लिए महिलाओं के जैसा पुरुष आयोग बनाने की मांग उठाई है. उनका कहना है कि पिछले सालों में पुरुषों का उत्पीड़न महिलाओं से ज्यादा देखा जा रहा है. ऐसे में देश को जरूरत है कि महिलाओं के जैसा ही एक पुरुष आयोग भी बने.
सोमवार को हरिद्वार स्थित आश्रम में पहुंची साध्वी ने कहा कि जब महिलाओं पर उत्पीड़न हुआ तो आयोग बना, लेकिन अब महिलाएं तमाम मामलों में कानून से मिले अधिकारों का दुरुपयोग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिनसे पीड़ित होकर कई पुरुषों ने आत्महत्या कर ली। इसे हत्या की श्रेणी में लिया जाना चाहिए। साध्वी प्राची ने कहा कि लगातार सामने आ रहे पुरुषों के उत्पीड़न के मामलों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को संरक्षण भी मिला, लेकिन अब जिस तरह देश भर के अलग-अलग इलाकों से कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें पुरुषों का उत्पीड़न और हत्याएं हो रही हैं इस पर रोकथाम की आवश्यकता है।