हरिद्वार,भीषण गर्मी के चलते यात्री श्रद्धालुओं को छबील लगाकर ठंडा शरबत वितरित कर मानव सेवा का संदेश दिया। किसान यूनियन जिला अध्यक्ष अंकित चौहान

0
105

हरिद्वार । किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अंकित चौहान के निर्देशों पर हरिद्वार के समीप जगजीतपुर अड्डे पर भीषण गर्मी के चलते यात्री श्रद्धालुओं को छबील लगाकर ठंडा शरबत वितरित कर मानव सेवा का संदेश दिया। अध्यक्ष अंकित चौहान ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों से गंगा स्नान के लिए यात्री श्रद्धालु भीषण गर्मी की परवाह किए बगैर हरकी पैड़ी और अन्य गंगा घाटों पर मां गंगा की पूजा अर्चना आराधना करने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में किसान यूनियन के माध्यम से छबील लगाकर पांच हजार लोगों को ठंडा शरबत पिलाया गया। आगे भी यह अभियान होते रहेंगे। नितिन राणा ने कहा कि बाहर से आने वाले यात्री श्रद्धलुओं को गर्मी में ठंडा शरबत पिलाने से मन को शांति मिलती है। महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग हरकी पैड़ी एवं गंगा घाटों पर पहुंचते हैं। बद्रीनाथ, केदारनाथ की और जाने वाले यात्री श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि उनकी सेवा में अपना समय अवश्य दें। पानी पिलाना पुण्य का कार्य है। उन्होंने अन्य व्यापारियों एवं संस्थाओं से भी अपील की कि गर्मी को देखते हुए जगह-जगह छबील की व्यवस्था लागू कराएं। जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा मंगलमय हो सके। लू एवं गर्म हवाओं के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतें होती हैं। जिला प्रशासन भी जगह-जगह प्याऊ की व्यवस्था को लागू कराए। जगजीतपुर अड्डे पर लगायी गयी छबील में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने ठंडा शरबत पिया। जतिन राणा ने कहा कि सेवा के कार्यों से ही मनुष्य की पहचान है। निस्वार्थ सेवा से किए कार्य अवश्य ही फलदायी होते हैं। बाहर से आने वाले यात्रीयों को ठंडा शरबत पिलाना प्रशंसनीय है। इस अवसर पर मनीष चौहान, नीरज विशनोई,योगेश विशनोई ,विनय कुमार, नितिन राणा , जतिन राणा , प्रदीप राणा , रवि कुमार, लखविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here