हरिद्वार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों धार्मिक यात्राएं कर रहे हैं, कुछ दिन पहले ही उन्होंने तिरुचिरापल्ली पहुंचकर श्रीरंगम (रंगनाथ स्वामी) मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. वहीं अब सीएम शिवराज पत्नी साधना सिंह के साथ धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे जहां पर सीएम धामी ने उनको रुद्राक्ष का पौधा देखकर किया स्वागत सीएम शिवराज सिंह चौहान सबसे पहले देव संस्कृति विश्वविद्यालय, शांति कुंज हरिद्वार पहुंचे जहां विश्वविद्यालय द्वारा उनका स्वागत किया गया.आज सीएम शिवराज हरिद्वार में ही रात रुकेंगे.
मिली जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2 दिसंबर को आयोजित पतंजलि की राष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल होंगे. यह संगोष्ठी वैश्विक चुनौतियों का सनातन समाधान-एकात्म बोध विषय पर आयोजित है जिसमें सीएम शिवराज मुख्य वक्ता के रूप में सभा को संबोधित करेंगे.
एमपी के लोगों से भी करेंगे मुलाकात इसके अलावा सीएम स्वामी रामदेव के साथ आयुष चिकित्सा पद्धति के विस्तार के संबंध में चर्चा करेंगे. इसके उपरांत शिवराज सिंह चौहान विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित सभागार में मध्य प्रदेश प्रांत के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भेंट कर प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करेंगे. पतंजलि विश्वविद्यालय के नवीन परिसर का भ्रमण करने के पश्चात शिवराज सिंह चौहान पतंजलि योगपीठ फेज-1 पहुंचकर आचार्य बालकृष्ण से गाय के गोबर पर आधारित खेती के संदर्भ में विस्तृत चर्चा करेंगे.