हरिद्वार। उत्तराखंड के केसर वाला गांव में जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर डॉ. उमाकांतानंद सरस्वती महाराज महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा के करकमलो से गढ़वाली फिल्म “घौर एक मंदिर” का मुहूर्त के साथ ही शूटिंग की शुरूवात हुई।फिल्म की मुहूर्त के शुभ अवसर पर निर्माता विनोद गुप्ता ने बताया कि उन्हें उत्तराखंड की कला संस्कृति से बहुत ही गहरा लगाव है। जिसकी वजह से फिल्म “घौर एक मंदिर” के व अन्य फिल्मों के माध्यम से उत्तराखंड की कला,संस्कृति, धरोहर व रीति रिवाज को उत्तरोत्तर समाज में प्रचारित व प्रसारित करते रहेंगे। गढ़वाली फिल्म “घौर एक मंदिर” के निर्माण के साथ-साथ विनोद गुप्ता द्वितीय उत्तराखंडी फिल्म अवार्ड का आयोजन भी करने जा रहे हैं जो दिनांक 6 दिसंबर 2025 को देहरादून उत्तराखंड में संपन्न होगा। महामंडलेश्वर डॉ. उमाकांतानंद सरस्वती महाराज ने आशिर्वाद के साथ-साथ इस बात की शुभकामना भी दी कि जिस तरह से विनोद गुप्ता लगातार 20 वर्षों से भोजपुरी फिल्म अवार्ड का आयोजन करते रहे हैं।उसी तरह से उत्तराखंडी फिल्म अवार्ड का भी आयोजन करते रहेंगे जिससे उत्तराखंड ही भाषा में बनने वाली फिल्मों की गरिमा मैं दिनों दिन बढ़ोतरी होती रहेगी।
इस दौरान निर्माता – संदीप जिंदल, विनोद कुमार गुप्ता, सह निर्मात्री – स्वीटी वालिया, कथा व निर्देशक – प्रमोद शास्त्री, संगीत निर्देशक – अमित वी कपूर, गीत – जसपाल राणा एस.के. चौहान, पटकथा संवाद – एस.के चौहान, कोरियोग्राफर – कानू मुखर्जी, कार्यकारी निर्माता – राहुल पांडेय, स्थानीय निर्माता – रमेश नौडीयाल,आर्ट डायरेक्टर – राजेश नौगाई, कलाकार – संजू सिलोडी, साक्षी काला, प्रशांत, चेतना मीरा, रमेश रावत, सुमन गौड, अंशिका, रमेश नौडियाल, गिरिजा सेमवाल, साक्षी रावत, राजीव थपलियाल ऑल इंडिया बॉडी बिल्डर संगठन के अध्यक्ष, भूतपूर्व उपाध्यक्ष जय कृष्ण नौटियाल पूर्व उपाध्यक्ष फिल्म विकास परिषद उत्तराखंड, सुरेश भट्ट फिल्म विकास परिषद उत्तराखंड, निर्माता निर्देशक सुनील बडूनी, फिल्म निर्देशक अशोक चौहान, फिल्म निर्देशक देबू रावत, निर्माता निर्देशक बी. एस. थापा, किसान मोर्चा राष्ट्रीय सचिव अनिल शर्मा, सूरत सिंह नेगी, मौजूद थे।














