हरिद्वार,धर्म संसद के सदस्यों को संतों को जान से मारने की धमकी मिली है। इसको लेकर संतों का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। साथ ही कार्रवाई की मांग की है। जानिए पत्र में क्या लिखा था…
संतों का एक प्रतिनिधिमंडल आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत से मिला। इस दौरान उन्होंने धर्म संसद के सदस्यों की सुरक्षा की मांग करते हुए एक प्रार्थना पत्र सौंपा। दरअसल, धर्म संसद के संरक्षक महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि गिरि के नाम किसी जुबेर नाम के व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी भरा पत्र भेजा।
इसके साथ ही इस पत्र में धर्मसंसद से जुड़े लोगों की सूची बनाकर हत्या करने की धमकी दी गई। एसएसपी ने सुरक्षा के लिए कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही रुड़की में खनन माफिया की ओर से सागर सिंधु पर जानलेवा हमले को लेकर भी चर्चा की गई। प्रतिनिधिमंडल में धर्म संसद के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि, धर्म संसद के सदस्य सागर सिंधु, विनोद महाराज, कमलेश आनंद आदि शामिल रहे।