हरिद्वार,माया विहार कॉलोनी मे श्री सिद्धेश्वर मंदिर पर हवन और भंडारे का आयोजन किया गया

0
48

हरिद्वार, माया विहार कॉलोनी मे श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर मे शिवरात्रि के उपलक्ष में हवन और भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें दूर दूर से श्रद्धालु प्रसाद लेने के लिए पहुंचे

मिली जानकारी अनुसार मन्दिर के पुजारी शुभम पंडित ने बताया कि सिद्धेश्वर शिव मंदिर में चौथा विशाल भंडारे का आयोजन हुआ महाशिवरात्रि के अवसर पर माया विहार कॉलोनी के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर शिवलिंग का जलाभिषेक करने के बाद हवन और भंडारे का आयोजन किया जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालुओं ने आकर प्रसाद ग्रहण किया वही मंत्रों का उच्चारण भी किया गया कर्पूरगौरं करूणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम् । सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे भबं भवानीसहितं नमामि इस मंत्र से शिव स्तुति की गई।

आज दोपहर के समय भंडारे का आयोजन किया गया देवी देवताओं को भोग लगाने के बाद कंजको का पूजन करने के बाद सभी श्रद्धालुओं को भंडारा खिलाया गया

तत्पश्चात आयोजकों की तरफ से आए हुए अतिथियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार वर्तमान सांसद निसंक पोखरियाल जी माया विहार वासियों ने फूल मालाओं के साथ किया स्वागतजिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, मनीष चौहान ग्राम प्रधान हरेंद्र चौधरी, अमित शर्मा संतोष, जगदीश जोशी, बृजपाल सिंह, विकास कुमार, शिव दत्त नरसिंह सोनी मित्तल आदि लोग मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here