हरिद्वार,मेडिकल स्टोर संचालक को प्रतिबंधित दवा बेचने के आरोप मे पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
175

हरिद्वार, रुड़की क्षेत्र के लंढोरा गांव मे उस वक्त हंगामा हो गया जब एक मेडिकल स्टोर पर पुलिस ने छापा मारा और वहां से 40लाख की प्रतिबंधित दवा बेचने के आरोप मे मेडिकल संचालक नौशाद निवासी लंढौरा को गिरफ्तार कर लिया वही मौके से सात हजार इंजक्शन और 7लाख की टेवलेट मिली है वही आरोपी ने पुलिस को 20-40लाख का ऑफर भी दिया

मिली जानकारी के अनुसार रुड़की क्षेत्र के लंढोरा गांव मे एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा जिसके बाद वहां से पुलिस भारी मात्रा मे प्रतिबंधित इंजेक्शन और टेवलेट मिली है पुलिस के मुताविक काफी समय से इस मेडिकल की सुचना मिल रही थी जिसके बाद पुलिस ने छापा मारा और मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह को मौके पर बुलाया। जांच में पता चला कि यह मेडिकल स्टोर नौशाद निवासी लंढौरा का है। एसपी देहात ने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक पुलिस को प्रतिबंधित दवा बेचने का लाइसेंस नहीं दिखा सका है। एसपी देहात ने बताया कि आरोपित दोगुने दाम पर प्रतिबंधित दवा बेच रहा था। ड्रग इंस्पेक्टर ने सभी दवा कब्जे में ले ली है। इस मामले में संचालक नौशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि मेडिकल स्टोर संचालक यह प्रतिबंधित दवा कहां से लेकर आता था।

ब्रोफेन इंजेक्शन, पेरानगन इंजेक्शन, डिजेपाम इंजेक्शन, ट्रमाडोल इंजेक्शन, ट्राइप्रोलाइडिन सीरप, ट्रमाडोल टेबलेट

वही आरोपी ने पुलिस को मामला रफा दफा करने को कहाँ और पुलिस को 20-40लाख का ऑफर भी दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here