हरिद्वार,राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठी बेरी (हरिद्वार) में आज “स्वच्छता सप्ताह” के अंतर्गत स्वच्छता अभियान महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के द्वारा चलाया गया। सबसे पहले महाविद्यालय परिसर, कक्षा- कक्षों एवं आसपास के स्थानों को चिन्हित करके, उन स्थानों की साफ-सफाई की गई। यह स्वच्छता अभियान डॉ.अरविंद वर्मा के दिशा निर्देशन में चलाया गया । जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर डॉ.अरविंद वर्मा , डॉ. सुनीता बिष्ट डॉ. लक्ष्मी मनराल,श्री सुभाष चंद्र,श्री शशिधर उनियाल श्रीमती पूनम, श्री कुलदीप ,श्री सूरज, एवं छात्र दिव्या आरती, हिमानी, पिंकी, सोनू ,पार्वती, प्रियंका, आंचल, पूजा, अंशु, गुलफाम ,संदीप , काजल, पायल आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।