आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल महानगर अध्यक्ष अनिल सती के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट से मिला और राज्य परिवहन निगम द्वारा रोडवेज के किराए में बढ़ोतरी के विरोध में एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से महामहिम राज्यपाल , मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार और जिलाधिकारी को प्रेषित किया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि आज कमरतोड़ महंगाई के चलते आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है । दाल ,सब्जी गैस रसोई घर चीज के दाम आसमान छू रहे है । उद्योग , व्यापार ,कृषि सब चौपट है । ऐसे में परिवहन विभाग द्वारा रोडवेज किराये में बढ़ोतरी कर प्रदेश की जनता पर अतिरिक्त भार डालने का काम किया है। परिवहन विभाग ने अलग अलग रूटों पर प्रति किलोमीटर प्रति यात्री के हिसाब से बढ़ोतरी की है। मैदानी रूटों पर कम और पर्वतीय मार्गो पर ज्यादा बढ़ोतरी की है । जो कि ग़लत है। ज्ञापन देने वालो प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष हेमा भण्डारी, पूर्व प्रत्याशी ज्वालापुर ममता सिंह , महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा देवी, उपाद्यक्ष तनुज शर्मा, अर्जून सिंह, अंशल शर्मा, सचिव अशोक कुमार, निर्वाण सैनी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अकरम कांच वाले , एससीएसटी मोर्चा अध्यक्ष शिव कुमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष किरण कुमार दुबे, उपाद्यक्ष पवन बर्मन, जिला कोषाध्यक्ष शिशुपालसिंह नेगी, वरिष्ठ नेता प्रवीण कुमार , शाहीन अशरफ, असद , विशाल शर्मा , सुरेश कुमार मौजूद रहे।