हरिद्वार,राज्य स्थापना दिवस पर हरिद्वार के एसपी क्राइम/ट्रैफिक पंकज गैरोला होंगे सम्मानित

0
6

हरिद्वार,राज्य स्थापना दिवस पर एसपी क्राइम/ट्रैफिक पंकज गैरोला होंगे सम्मानितपुलिस विभाग में दी गई सराहनीय सेवाओं के लिए दिया जाएगा पुलिस पदकसाहसिक कार्यों के लिए ले चुके हैं आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, प्राप्त किए हैं कई अन्य सम्मानरोल्ड होल्डअप कर बस में लूटपाट कर रहे बदमाशों को मौके पर किया था ढेरअन्य चयनित अधिकारियों संग माननीय राज्यपाल के हाथों मिलेगा पदकजनपद हरिद्वार में एसपी क्राइम/ट्रैफिक की जिम्मेदारी बाखूबी निभा रहे पंकज गैरोला को महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार द्वारा पुलिस विभाग में दी गई सराहनीय सेवाओं हेतु पुलिस पदक के लिए चयनित किया गया है।

पंकज गैरोला ने वर्ष 1989-90 में तत्कालीन उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक के रूप में अपनी सेवा शुरू की। वर्ष 1998 में खतौली (उत्तर प्रदेश) में बस से यात्रा करते समय, उन्होंने लूटपाट कर रहे बदमाशों का सामना किया और संघर्ष करते हुए उन पर फायरिंग कर दिया। इस मुठभेड़ में एक बदमाश मारा गया, जबकि पंकज गैरोला स्वयं घायल हो गए। उनके अदम्य साहस और बहादुरी के कारण उन्हें आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देते हुए निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया। इसके बाद, उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से 2014 में डिप्टी एसपी और 2023 में एडिशनल एसपी के पद पर पदोन्नति प्राप्त की।

पंकज गैरोला को उनकी शानदार सेवाओं के लिए कई पुरस्कार मिल चुके हैं। वर्ष 2007 में उन्हें पुलिस महानिदेशक सराहनीय चिन्ह, वर्ष 2010 में मुख्यमंत्री मेडल, 2014 में राज्य स्तरीय बेस्ट इन्वेस्टिगेशन अवार्ड, और 2016 में राज्यपाल मेडल से सम्मानित किया गया था। अब, 2023 में उन्हें महामहिम राष्ट्रपति की ओर से पुलिस पदक से नवाजा गया है। इसके बाद उनको बधाई देने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here