हरिद्वार,राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुँचे हरिद्वार मुख्यमंत्री धामी ने किया स्वागत

0
42

हरिद्वार, आज भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुँचे हरिद्वार जहाँ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पतंजलि विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए वही उन्होंने कहाँ की यहाँ पहुंचकर उनको बड़ी प्रसन्नता हो रही है साथ ही साथ मैंने कहा कि यह प्रोग्राम पहले 19 अप्रैल को तय हुआ था लेकिन कोविड-19 ते हुए इस को स्थगित करना पड़ा कुलाधिपति बाबा रामदेव और कुलपति आचार्य बालकृष्ण शास्त्री ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सोल और रुद्राक्ष की माला भेंट कर उनका सम्मान किया।

अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। संचालन विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर महावीर अग्रवाल कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को पीएचडी की उपाधि और गोल्ड मेडल देकर सम्मानित करेंगे।

राष्ट्रपति कोविन्द ने योग की लोकप्रियता को बढ़ाने में योग गुरु बाबा रामदेव के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज योग से अनगिनत लोगों को फायदा पहुंचा है। उनका कहना है कि पहले योग को तपस्या माना जाता था। यह संन्यासी और साधु-संतों तक ही सीमित था, लेकिन आज योग गुरु बाबा रामदेव ने योग की परिभाषा को बदल कर रख दिया है।

उन्होंने कहा कि योग को राज्य सरकार बढ़ावा दे रही है। योग और भारतीय मूल्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए सरकार कृत संकल्पित है। उनका कहना है कि उत्तराखंड को नंबर वन राज्य बनाने के लिए प्रयासरत हैं। यहां की जनता और साधु संतों के आशीर्वाद से इस लक्ष्य को प्राप्त किया जाएगा।। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द को सभी के लिए प्रेरणा बताया। इससे पहले उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्री धन सिह रावत, यतीश्वरानंद ने राष्ट्रपति का स्वागत किया। राष्ट्रपति विवि के नवनिर्मित परिसर का भी उद्घाटन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here