हरिद्वार,रोटरी क्लब हरिद्वार की ओर से डॉक्टर हरिराम आर्य इंटर कॉलेज मायापुर में छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर और उससे बचाव के संबंध में जानकारी दी गई

0
8


हरिद्वार,रोटरी क्लब हरिद्वार की ओर से डॉक्टर हरिराम आर्य इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार में छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर और उससे बचाव के संबंध में जानकारी देने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉक्टर सुजाता प्रधान ने छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को सर्वाइकल कैंसर के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भारत में ब्रेस्ट कैंसर के बाद सर्वाइकल कैंसर महिलाओं की मृत्यु का दूसरा बड़ा कारण बनता जा रहा है। उन्होंने बताया की सर्वाइकल कैंसर की शुरुआत गर्भाशय से होती है, और इसकी कोई निश्चित औषधि अभी तक उपलब्ध नहीं है। इस बीमारी से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय टीकाकरण ही होता है, जिसकी व्यवस्था रोटरी क्लब हरद्वार द्वारा निशुल्क की जा रही है। रोटरी क्लब हरद्वार के प्रेसिडेंट डॉक्टर आलोक सारस्वत ने बताया की 4 अक्टूबर को चिकित्सकों की टीम के द्वारा छात्राओं को निशुल्क सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन लगाई जाएगी

कार्यक्रम के प्रारंभ में रोटरी क्लब हरद्वार के प्रेसीडेंट डॉ आलोक सारस्वत के द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अरविंद शर्मा तथा मुख्य अतिथि डॉ सुजाता प्रधान को मोमेंटो भेंट कर तथा पटका पहनाकर अभिनंदन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अरविंद शर्मा ने रोटरी क्लब हरद्वार के सभी पदाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि रोटरी क्लब समाज सेवा में सदैव अग्रणी भूमिका का निर्वाह करता आ रहा है और जब भी आवश्यकता हुई है विद्यालय के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहा है। इस अवसर पर रो. इंदर राज अरोड़ा , रो. पंकज पांडे ( डिस्ट्रिक्ट एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी), रो. सक्षम पाठक, रो. हिमांशु चोपड़ा, रो. धर्मेंद्र मांधाता, निधि शर्मा, प्रियंका शर्मा , सुषमा शर्मा, निशा इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजीव कौशिक द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here