हरिद्वार, आज शिवरात्रि के दिन हर की पौड़ी पर रात 12बजे से ही श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगानी शुरू कर दी थी सभी घाटो पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है वही पुलिस बल, भी मौजूद रहे जो भगतो को ज्यादा देर तक घाटो पर रुकने नही दे रहे वही गंगा घाटो पर जय गंगा मैया और जय भोले बाबा के जयकारो के बीच लगाई डुबकी वही सुबह के सात बजे हर की पौड़ी और व्रह्मकुण्ड पर श्रद्धालुओं के स्नान पर रोक लगा दी गयी है यह घाट अखाड़े के संतो और माहत्माओ के स्नान के लिए तय किया गया है
मिली जानकरी के अनुसार फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष त्रयोदशी महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर गंगा की पूजा की वही आज व्रत रखा गरीब कन्याओ को भोजन और दान दे कर पुण्य कमाया आज के दिन भगवान शिव का दिन भी है इस व्रत को रखने से शिव की आराधना में उत्तरोत्तर वृद्धि होगी और अश्वमेध यज्ञ करने के समान फल प्राप्त होगा।
स्नान को आने वाले श्रद्धालुओं की आरटी पीसीआर जांच के साथ ही थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। साथ ही औचक जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग में एंटीजन जांच केंद्र बनाए हुए हैं।