हरिद्वार,सिडकुल क्षेत्र के रोशनाबाद में मंगलवार को एक 22 वर्षीय नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। थाना प्रभारी नितेश शर्मा के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि रोशनाबाद में एक महिला ने आत्महत्या कर ली है। सूचना पद पुलिस परमानंद विहार कॉलोनी में पहुंची। जहां घर के बाहर बने कमरे में महिला का शव पंखे से लटका मिला। अंदर से बंद कमरे का दरवाजा खुलवाकर शव को नीचे उतारा गया। मृतका की पहचान रानी पत्नी बहादुर, निवासी कोटसराय थाना नांगल सोती, जिला बिजनौर के रूप में हुई है। कुछ दिन पहले हुई थी शादी जांच में जुट गई पुलिस














