हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से निर्मित सिटी स्पोर्ट्स कंपलेक्स का लोकार्पण किया

0
8

हरिद्वार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में नव निर्मित आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 54 करोड़ 31 लाख रूपये की 239 योजनाओं को लोकार्पण एवं शिलांयास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा हमारी सरकार जिन योजनाओं का शिलान्यास करती है, उनका लोकार्पण भी करती है। जिन प्रोजेक्ट का लोकार्पण हुआ है उनके जरिए आने वाले समय में धर्मनगरी हरिद्वार में विकास की गंगा भी बहेगी। और हरिद्वार खेल नगरी के तौर पर पहचान बनाएगा।

उन्‍होंने कहा कि खेल, शिक्षा, सड़क एवं नगर विकास से जुड़ी ये सभी परियोजनाए धर्मनगरी हरिद्वार में विकास की गंगा बहाने का कार्य करेंगी। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से नवनिर्मित सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बनाए गए लॉन टेनिस कोर्ट, क्रिकेट प्रैक्टिस पिच, फुटसल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, स्क्वैश कोर्ट एवं जिम हरिद्वार के साथ-साथ पूरे प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे।

इसी तरह हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण एचआरडीए से कराए गए कार्यों में मुख्य रूप से भल्ला स्थित नवनिर्मित सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एवं मां मनसा देवी स्वागत द्वार का विकास कार्य भी शामिल है. सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तहत जो कार्य कराए गए हैं, उनमें क्रिकेट प्रैक्टिस पिच एवं बॉक्स क्रिकेट को 236.51 लाख से तैयार किया गया है. इसी तरह लॉन टेनिस कोर्ट जिसकी लागत 307.75 लाख है.

फुटसल कोर्ट की लागत 165.00 लाख, स्क्वैश कोर्ट एवं जिम की कुल लागत 976.74 लाख बताई गई है. बैडमिंटन कोर्ट को 742.93 लाख से तैयार किया गया है. मां मनसा देवी स्वागत द्वार का निर्माण कार्य 20.00 लाख रुपये से पूरा किया गया है. 21 करोड़ 16 लाख की इन योजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा. इसी तरह जिले के विभिन्न निकायों में कुल 183 योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. इनकी कुल लागत 24 करोड़ 27 लाख 55 हजार रुपए स्वीकृत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here