हरिद्वार आज भूपतवाला में स्थित चण्डीगढ़ भवन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित नवानी जी ने अंतर्राष्ट्रीय मानवधिकार दिवस पर अपनी टीम का गठन किया इस दौरान उन्होंने गरीबों में कंबल वितरण किया वही जल पान भी कराया
मानवधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित नवानी जी ने बताया कि मानवाधिकार दिवस प्रतिवर्ष 10 दिसंबर को मनाया जाता है। यह दिन मानवता के मूल अधिकारों की रक्षा और प्रचार के लिए समर्पित है। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित यह दिवस इस बात का प्रतीक है कि इंसान के अधिकार महत्वपूर्ण हैं और उनकी रक्षा करना आवश्यक है। मानवाधिकार दिवस की शुरुआत 1948 में हुई थी, जब संयुक्त राष्ट्र महासभा ने पेरिस में ‘विश्व मानवाधिकार घोषणापत्र’ को अपनाया था। 1950 में संयुक्त राष्ट्र ने इसे आधिकारिक दिवस घोषित किया।मानवाधिकारों में जीवन का अधिकार, स्वतंत्रता और सुरक्षा का अधिकार, गुलामी या दासता से मुक्ति, यातना से मुक्ति, कानून के सामने समानता, निष्पक्ष सुनवाई का अधिकार, विचार, अभिव्यक्ति और धर्म की स्वतंत्रता शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, शांतिपूर्ण सभा और संगठन बनाने की स्वतंत्रता, शिक्षा का अधिकार, काम और उचित मजदूरी का अधिकार, पर्याप्त जीवन-स्तर (भोजन, कपड़ा, आवास, चिकित्सा) तथा अपनी संस्कृति में भाग लेने का अधिकार और जाति, रंग, लिंग, भाषा, धर्म आदि के आधार पर भेदभाव से मुक्ति भी प्रमुख मानवाधिकार हैं।
मुख्य अतिथि रहे भारत माता मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि जी महराज, कुलदीप सैनी, नीरज कुमार, निशु कुशवाह, चौहान जी, ऊषा पटवाल जी, सचिन, विजय पंडित, हरि, आदेश मारवाड़ी, विनय कुमार,














