हरिद्वार, आज हरिद्वार मे संतो ने मेले के अपर अधिकारी पर हमला कर दिया वही बीच मे आये गनर के साथ मारपीट की गयी जिसमे गनर को चोट आने के कारण अस्पताल मे भर्ती किया गया है
मिली जानकारी के अनुसार आज देर शाम कनखल के बैरागी कैंप पंच निर्मोही अनी अखाड़ा मे उस समय हंगामा शुरू हो गया जब आपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह साधु संतों से वार्ता कर रहे थे उसी वक्त साधु-संतों ने उनके ऊपर हमला कर दिया वही बताया जा रहा है कि साधु संतो के अखाड़े में बिजली ना होने कारण नाराज चल रहे थे जिसके लिए वार्ता करने पहुंचे अपर मेला अधिकारी सुखबीर सिंह पर हमला कर दिया वही बीच बचाव में आए गनर को भी बुरी तरह पीटा गया इसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया
वही मौके पर पहुँचे कुंभ मेला आइजी संजय गुंज्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, उप मेलाधिकारी मनीष कुमार सिंह, प्रत्यूष सिंह, सीओ सिटी अभय सिंह आदि अखाड़े पहुंचे। वहीं, अखाड़े के संत की अधिकारियों को वार्ता चल रही है। अधिकारियों ने संतों के अलावा बाकी व्यक्तियों को अंदर नहीं जाने दिया। परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात है।